Courses
Grow skills with quality courses
मैम आपके जबाव वास्तव में बहुत ही मूल्यवान है लेकिन मैम मेरा एक आखिरी सवाल है जिसको लेकर में बहुत चिंतित हूँ,क्या लगता है जिस तरीके की परिस्थिति से आज हम गुजर रहे है वह शिक्षा के स्तर को कहाँ ले जायेंगा ? क्या हम पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो जायेंगे | और अगर ऐसा होता है तो भविष्य में हमारे सामने इस प्रकार की समस्या टेक्नोलॉजी से सम्बंधित हुयी तब हम क्या करेंगे ?
आज हम शिक्षा में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने पर बहुत दबाव दे रहे है |अगर टेक्नोलॉजी इतनी ही कारगर है तो क्यों ज्यादातर स्कूल में बच्चो का फ़ोन लाना अनिवार्य नहीं है |क्या इसके लिए हम कुछ और तरीके निकाल सकते है ताकि जिससे बच्चें टेक्नोलॉजी से विचलित न होकर उसका सही इस्तेमाल कर पाये ?
क्या हमारी नई शिक्षा नीति में इस महामारी को देखकर कुछ नए विचार लाने की जरूरत है और अगर हां तो वह विचार क्या हो सकते है ?
इस लॉकडाउन की समस्या से आज सभी कैसे ना कैसे लड़ रहे हैं लेकिन कुछ लोग इस बात से चिंतित हैं कि जब यह लॉकडाउन हटेंगा तब परिस्थिति बहुत ही विकट होने वाली हैं तो किस तरह हम अपने मन से इस तरह के विचारो को दूर रखे ?
How are citizens created in classrooms, what role does a teacher play?
What are the different types strategy we can use while teaching in class to more attractive ?