Courses
Grow skills with quality courses
Aaditya Kumari
female
2021
English, Hindi
JIGYASA UP
Communities joined
Course modules done
Questions asked
Answers given
Lesson Plan created
राज्य पुरस्कार 2019 नाम - आदित्य कुमारी पद - सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कालाडुण्ड ब्लाक- लखीमपुर मुख्य उपलब्धियां राज्य उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं अन्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गांव में नुक्कड़ नाटक छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए । माता अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए उनके घर पर योग सिखाया गया। बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए अनेक गतिविधियां कराई। बालिकाओं एवं बालकों को प्रेरित करने के लिए रोल मॉडल ऑफ द ईयर का चुनाव प्रति वर्ष किया जाता है। बालक बालिकाओं द्वारा सड़क सुरक्षा, अंधविश्वास धूम्रपान, बाल यौन उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक करके जागरूकता अभियान चलाया गया। डिजिटल इंडिया प्लेटफॉर्म पर विद्यालय के 96 छात्र-छात्राओं द्वारा अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आइडिया रजिस्टर किए गए। मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि मेरे स्टूडेंट मेरे सबसे अच्छे मित्र बनकर रहते हैं। मेरा उद्देश्य है कि मैं अपने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करूं। जिससे वह एक उन्नत और स्वच्छ समाज का निर्माण करें । धन्यवाद
*1नवोदय क्रांति परिवार भारत कुरुक्षेत्र ने द्वारा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया । *2 गोल्डन एरा इवेंट कंपनी द्वारा प्रेस क्लब आफ इंडिया, दिल्ली में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। *3 सत्यमेव जयते यूएसए अंतरराष्ट्रीय संस्था अमेरिका द्वारा सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस सम्मान से नवाजा। *4काव्य रंगोली साहित्यिक पत्रिका लखीमपुर खीरी द्वारा मुझे नवाचार कविताओं के लिए काव्य रंगोली अरुणिमा स्मृति सम्मान 2019 दिया गया। *5 नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल द्वारा भारत श्री अवार्ड 2019 दिया गया इस सम्मान को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री प्रताप चंद्र सारंगी द्वारा कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। *6इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड ने मुझे इंडिया यूथ अवार्ड दिया। * 7नवोदय क्रांति परिवार द्वारा आईसीटी के लिए मुझे स्मार्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया। *8 श्याम सौभाग्य फाउंडेशन लखीमपुर खीरी के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में गुरु गोविंद सम्मान से सम्मानित किया गया। * 9मनुष्य बल विकास लोकसेवा अकादमी मुम्बई ने दिसंबर 2019 में ग्लोबल टीचर रोल मॉडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। * 10सागर कला भवन एवं स्वदेश संस्थान भारत द्वारा स्वदेश एक्सीलेंस आर्टिस्ट का प्रमाण पत्र दिया। *11 ZIIEI द्वारा मेरे नवा चारों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट आफ इन्नोवेटिव टीचिंग का दो बार सम्मान प्राप्त हुआ । * 12नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा मुझे हिंदुस्तान के वीर सैनिकों के सम्मान में राखी भेजने के लिए सम्मान पत्र दिया गया। * 13UN ENVIRONMENT PROGRAMME में मुझे सिंगल यूज़ प्लास्टिक टाइड टर्नर के लिए सर्टिफिकेट दिया गया है। राज्य विद्यालय के प्रति मेरी निष्ठा और बच्चों के सर्वांगीण विकास के मेरे जुनून में मेरे शिक्षा कार्य को उत्कृष्ट बनाया। अपने विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालाडुण्ड में किए गए शैक्षिक एवं सह शैक्षिक नवाचारों को प्रदेश ही नहीं वरन राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली। सबसे ज्यादा खुशी तब हुई जब 1-बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मुझे उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में राज्य स्तर पर सम्मानित किया। पहली बार अपने उच्च अधिकारियों से मिली। अपने विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत होना मेरे लिए मेरी लाइफ अविस्मरणीय क्षण हैं । 2-सर्टिफिकेट आफ इन्नोवेटिव टीचिंग का दो बार सम्मान ZIIEI द्वारा मुझे मिल चुका है। 3- श्याम सौभाग्य फाउंडेशन लखीमपुर खीरी द्वारा मुझे समाज भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। * 4-मुझे जिला विद्यालय निरीक्षक महाराजगंज द्वारा ग्रीन अवार्ड से सम्मानित । 5-ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर द्वारा आयोजित नवाचार शैक्षिक संगोष्ठी में आदरणीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक के समक्ष नवाचार का प्रस्तुतीकरण किया। इस संगोष्ठी में आदरणीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा मुझे नवाचारों के लिए सम्मानित किया। *6-ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर फेडरेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन सम्मेलन संगोष्ठी में मुझे प्रतिभाग करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान अवार्ड मुझे मेरे विद्यालय परिवार के सहयोग के कारण मिले हैं।
English, Hindi