Courses
Grow skills with quality courses
भारत में टाइगर रिजर्व से जुडी जानकारी
टाइगर जिससे हम बाघ भी कहते हैं एक बहुत ही सुन्दर दिखने वाला जीव है। यह भारत का राष्ट्रीय पशु है साथ ही साथ विश्व के कुल 80% टाइगर भारत में ही पाए जाते हैं। परन्तु क्या आपको पता है की एक समय ऐसा भी था जब बाघों की प्रजाति विलुप्त होने की कगार पे आ गयी थी। 2006 में भारत में सिर्फ 1411 टाइगर ही बचे थे।इसके बाद भारत सरकार ने 1973 प्रोजेक्ट टाइगर (project tiger) मुहीम चला कर बाघों को संरक्षित करने का काम किया। प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुवात उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) से की गयी। अधिक जानकारी के लिए यूआरएल पर जाएँ dailybharathindi.com
About the author
Comments