Study Spot
Customized learning paths based on interests
समय को जिन्दगी के सामान माना गया है, कहते है अगर आप समय को बर्बाद कर रहे है तो ज़िंदगी को बर्बाद कर रहे है, अगर आप समय का अच्छा प्रयोग कर रहे है तो अपनी जिन्दगी को अच्छा बना रहे है।
समय को जिन्दगी के सामान माना गया है, कहते है अगर आप समय को बर्बाद कर रहे है तो ज़िंदगी को बर्बाद कर रहे है, अगर आप समय का अच्छा प्रयोग कर रहे है तो अपनी जिन्दगी को अच्छा बना रहे है।
samay ka mahatwa hame tab pata chalta hai jab ham 2second ke liye hamara exam 1or2marks chale jate hai
समय धन से भी ज्यादा कीमती है; क्योंकि यदि धन को खर्च कर दिया जाए तो यह वापस प्राप्त किया जा सकता है हालांकि, यदि हम एक बार समय को गंवा देते हैं, तो इसे वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं। समय के बारे में एक सामान्य कहावत है कि, “समय और ज्वार-भाटा कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करते हैं।” यह बिल्कुल पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व की तरह ही सत्य है, अर्थात्, जिस तरह से पृथ्वी पर जीवन का होना सत्य है, ठीक उसी तरह से यह कहावत भी बिल्कुल सत्य है। समय बिना किसी रुकावट के निरंतर चलता रहता है। यह कभी किसी की प्रतिक्षा नहीं करता है।