Meena Kumari
Follow
Posted 6 year ago
कभी ऐसा हुआ है कि  आप एक बहुत  शैतान बच्चे के माता पिता से मिले और जब माता पिता ने  कारण बताये  तभी महसूस हुआ की बच्चे   क्यूँ इस तरह से कक्षा में व्यवहार  करते  है ? आपने उस  वक्त  क्या किया?
2 Answer(s)
Monika yadav
Follow
Posted 6 year ago Monika yadav

मेरी कक्षा में एक छात्रा थीं, जो दूसरे बच्चों को परेशान करती थी, जब मैंने उसकी मम्मी से मिली तो पता चला कि उसको बातें करना और दुसरो के साथ खेलना बहुत पसंद हैं और घर में उसके साथ कोई होता नहीं खेलने को इसलिए वह स्कूल के बच्चों के साथ दोस्ती करना और बातें करने की कोशिश करती थीं | मैंने कक्षा के कुछ बच्चों के साथ बात की और उसकी दोस्ती करा दी, जिसके बाद उसने सबको तंग करना बंद कर दिया|

Lalit Patel
Follow
Posted 5 year ago Lalit Patel

Yes i meet guardian who comes in school because his boy was beaten by another one . He never came school why his child is weak in subjects