Courses
Grow skills with quality courses
समाज पर शिक्षा का क्या प्रभाव पड़ता है? यह समझने के लिए सबसे पहले समाज़ किसे कहते हैं? यह जनना आवश्यक है . समाज की सबसे छोटी ईकाई व्यक्ति है ,जिस प्रकार एक मज़बूत दीवार के निर्माण में ईट का मजबूत होना आवश्यक है ठीक उसी प्रकार समाज की प्रगति व्यक्ति की कुशलता पर निर्भर करती है .व्यक्ति की कुशलता काफ़ी हद तक उसके शिक्षित होने पर निर्भर करती है. यही सोच कर हमारे समाज में प्राथमिक स्तर से लेकर बड़े स्तर के विद्यालयो की व्यवस्था की गयी है .शिक्षित व्यक्ति ही हमारे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है इसलिए हम शिक्षा को समाज से अलग नहीं कर सकते हैं..