Study Spot
Customized learning paths based on interests
समाज के बिना मनुष्य के जीवन का महत्व समाज के बिना मनुष्य के लिए कोई महत्व नहीं रख सकता है। जो कुछ भी बनना चाहता है वह समाज के वातावरण में ही बन सकता है। दरअसल, समाज एक प्राकृतिक निकाय है, जिस पर व्यक्ति का अस्तित्व और विकास निर्भर करता है,
Society is a group of specific people where there are specific rules of everything. Society helps to develop & प्रोटेक्टस its part or member.
सामाजिक बैसाखी की तरह है जो इंसान को दोनों हाथ पैर होने के बावजूद भी सहारा देता है
समाज एक से अधिक लोगों के समुदायों से मिलकर बने एक वृहद समूह को कहते हैं जिसमें सभी व्यक्ति मानवीय क्रियाकलाप करते हैं।जो मानवीय क्रियाकलाप में आचरण, सामाजिक सुरक्षा और निर्वाह आदि की क्रियाएं सम्मिलित होती हैं। समाज लोगों का ऐसा समूह होता है जो अपने अंदर के लोगों के मुकाबले अन्य समूहों से काफी कम मेलजोल रखता है