Study Spot
Customized learning paths based on interests
किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक जीवन में भी व्यक्ति को कहीं न कहीं सीखने की आवश्यकता होती है। विद्यालय में हम जो शिक्षा प्राप्त करते हैं, वो हमारी औपचारिक शिक्षा होती है। परंतु, व्यक्तिगत जीवन में भी अनेक अवसरों पर अपने कार्य, व्यवहार, अध्यात्मिक जीवन समेत जीवन के विविध व्यावहारिक पक्षों में भी कोई न कोई शिक्षक के रूप में हमारा मार्गदर्शन करता रहता है। ‘शिक्षक’ शब्द का महत्व बहुत बड़ा है, जिसमें श्रद्धा की आवश्यकता होती है। इसलिए जीवन के किसी भी पक्ष में शिक्षक के साथ हमारे सम्बन्ध हमेशा अधिकार और कर्तव्य पर आधारित होते हैं, जो परस्पर एक-दूसरे के पूरक हैं। एक अच्छी भावना के साथ समाज में अधिकार और कर्तव्य का अनुपालन हो तथा ऐसा वातावरण बने, जिसमें सभी शिक्षक समाज में शिक्षा और ज्ञान प्रसार के वाहक बन सकें।
Ek sikshak apne chatr ko uchaiyo ki bulandiyo pe la ja sakta h unhe chatro K saath Prem se or aawsykta pdne pr thoda strict bhi hona chahiye.