Study Spot
Customized learning paths based on interests
बीते मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मोबाइल फोन फटने से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई. बताया जाता है कि रवि सोनवान मोबाइल पर गेम खेल रहा था कि तभी मोबाइल में एक जोरदार धमाका हुआ. परिवार वालों के मुताबिक यह धमाका इतना जबर्दस्त था कि रवि की आंतें बाहर आ गईं. यह भी बताया जाता है कि मोबाइल चार्जिंग पर भी लगा हुआ था. घटना के वक्त रवि के साथ उसका एक दोस्त भी मौजूद था जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मोबाइल की बैटरी फटने की घटनाएं इससे पहले भी होती रही हैं लेकिन, यह घटना अपने आप में इसलिए अलग है क्योंकि यहां बैटरी फटने से मोबाइल यूजर की मौत हो गई. मोबाइल फटने की घटनाएं कुछ समय में जिस तरह से बढ़ी हैं, उसे देखते हुए मोबाइल और उसकी बैटरी के बारे में जानकारी होना जरूरी है. आइये जानते हैं मोबाइल की बैटरी के बारे में वह सबकुछ जो आपको पता होना ही चाहिए.
These li-ion battery advantages include: High energy density: The high energy density is one of the chief advantages of lithium ion battery technology. ... Lithium ion cells is that their rate of self-discharge is much lower than that of other rechargeable cells such as Ni-Cad and NiMH forms.