Study Spot
Customized learning paths based on interests
I think we should constantly motivate the weak students. Keep the subjects interesting.for weak students take tests, put in extra efforts from your end.
मुख्य बाते कमजोर बच्चो में इम्प्रूवमेंट लाने में मदद कर सकती है : 1. जितना एक टीचर बच्चे के बारे में सोच सकता है उतना ही उन्हें बच्चो की प्रॉब्लम का सलूशन का पता लगता है । एक टीचर को चाहिए कि वह बच्चो से बात करके उनके पढ़ाई में कमजोर होने के कारण को जाने । ये कारण परिवार,दोस्त , क्लासमेट्स से संबंधित भी हो सकते है जोकि उनकी पढ़ाई में बाधा डाल रहे होते है । 2. कई बार स्टूड्न्टस चैप्टर को समझ नहीं पता क्योंकि उन्हें पिछली क्लास का चैप्टर नहीं समझ में आया हुआ होता । इसका केवल एक सलूशन है कि टीचर कोई भी चैप्टर शुरू करने से पहले पिछले कांसेप्ट बच्चो को क्लियर करवा दे ताकि उन्हें अभी चल रहे चैप्टर को समझने में कोई दिक्कत न हो । 3. कुछ बच्चे बिना अपना लक्ष्य तय किये आगे बढ़ते रहते है । टीचर्स को चाहिए कि वह बच्चो से बात करके उनके लक्ष्य निर्धारण में उनकी मदद करे ताकि बच्चो को सही दिशा मिले और वे उसे पाने के लिए पर्यत्न करते रहे । 4. बच्चो के कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने के लिए टीचर्स को चाहिए कि वे उन्हें ऐसी ऐसी कांसेप्ट को सिखने के तरीके बताए जिससे वे उनकी पढ़ाई में लाभदायक सिद्ध हो । 5. पढ़ाई में कमजोर बच्चे हमेशा टीचर्स से छुपने के लिए सबसे पीछे बैठते है जोकि सबसे बड़ा कारण है उनकी पढ़ाई में सुधार न लाने का । अतः टीचर्स को चाहिए वह एक अच्छे बच्चे के साथ कमजोर बच्चे को बिठाए जिससे कमजोर बच्चे अपनी पढ़ाई में आने वाली दिक्कत को दूसरे बच्चे से पूछ सके । 6. टीचर्स को चाहिए कि वह बच्चो के कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने के लिए तथा उनकी पार्टिसिपेशन की भावना को जगाने के लिए कुछ आसान से एक्टिविटीज का आयोजन करे । 7. पढ़ाई में कमजोर बच्चो के द्वारा किये जाने छोटे छोटे प्रयास पर टीचर्स के द्वारा उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए जिससे बच्चो को आगे ओर अच्छा कर सके । 8. पढ़ाई में कमजोर बच्चो पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है अगर टीचर्स स्कूल के बाद ऐसे बच्चो को वक़्त देती है तो यह उनके लिए लाभकारी सिद्ध होगा । 9. कई बार टीचर्स पढ़ाई में कमजोर बच्चो पर सजा देने का तरीका इस्तमाल करती है उन्हें लगता है कि बच्चे इससे पढ़ना शुरू कर देंगे लेकिन यह सबसे गलत तरीका है बच्चो को सुधारने का । 10. टीचर्स को चाहिए कि वह पढ़ाई में कमजोर बच्चो के पेरेंट्स से मीटिंग करते रहे ताकि पेरेंट्स को भी बच्चो के बारे में पता चलता रहे और वे भी कुछ सुधार लाने का प्रयास करे । 11. टीचर को चाहिए कि वह क्लास में जो भी टॉपिक पढ़ाए उसके साथ वास्तविक उदहारण जरूर दे इससे पढ़ाई में कमजोर बच्चो पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । 12. टीचर्स को चाहिए कि वह क्लास में किसी भी बच्चे के साथ कोई भेदभाव न करे सबको एक नजर से देखे । 13. पढ़ाई में कमजोर बच्चो का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए टीचर्स को उनके छोटे छोटे टेस्ट लेने चाहिए जैसे - ओरल टेस्ट , मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन आदि । 14. अगर कोई टीचर असाइनमेंट देती है तो उन्हें चाहिए कि वह एक दिन जायदा दे बच्चो को सबमिट करवाने का क्योंकि इससे कमजोर बच्चो को काफी आसानी रहेगी ।
School se pahile everyday half hr . unka basic class lena chahiye. Jisme unhe add.sub.multiplication.division English sounds , sikhane chahiye. Unko motivate karana chahiye ,unko hanesha age ke bench Pe bithana chahiye. Unka reading ,writing skill badhana chahiye,or exam. Ke time unka alag paper hona chalhiye. To student ka intrest badhega.
नमस्ते सर ,1. सर आप उनसे और उनके माता पिता से बात कर सकते है, 2. कमजोर बच्चों को आप क्लास मे अच्छे अंक लाने वाले बच्चों के साथ बैठा सकते हो, 3. आप क्लास के बिच मे उन्ही बच्चो से सवाल जवाब कर सकते हो
14 Simple Ideas To Improve Student Motivation 1. Give students a sense of control. 2. Define the objectives. 3. Create a threat-free environment. 4. Change your scenery. 5. Offer varied experiences. 6. Use positive competition. 7. Offer rewards. 8. Give students responsibility. 9. Allow students to work together. 10. Give praise when earned. 11. Encourage self-reflection. 12. Give feedback and offer chances to improve. 13. Make things fun. 14. Provide opportunities for success.