Courses
Grow skills with quality courses
सामान्य इंसान के दिल की धड़कन 60 से 90 बीट प्रति मिनट (बीएमपी) होती है, इस से ज्यादा ऊपर या नीचे होने पर दिल को गंभीर खतरा हो सकता है।
मानव ह्रदय एक मिनट में 42 बार धड़कता है, जो (लगभग ६६वर्ष) एक जीवन काल में बिलियन बार धड़कता है। मनुष्य का दिल 1 मिनट मे 70 मिली लीटर रक्त पम्प करता है,1 दिन मे 7600 लीटर(2000 gallons) तथा अपने जीवन काल मे 200 मिलियन लीटर रक्त पम्प करता है.!इसका भार औसतन महिलाओं में 250 से 300 ग्राम और पुरुषों में 300 से 350 ग्राम होता है।हृदय एक पेशीय अंग है जो हमारी मुट्ठी के आकार का होता है| क्योंकि रुधिर को ऑक्सीजन वह कार्बन डाइऑक्साइड दोनों का ही वहन करना होता है अतःऑक्सीजन प्रचुर रुधिर को कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रुधिर से मिलने को रोकने के लिए हृदय के कोष्ठो में बंटा होता है |कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ने के लिए फुफ्फुस मैं जाना होता है तथा फुफ्फुस से वापस ऑक्सीजनित रुधिर को हृदय में लाना होता है |यह ऑक्सीजन प्रचूर रुधिर तब शरीर के शेष हिस्सों में पंप किया जाता है|