Courses
Grow skills with quality courses
हीरा एक रत्न है जो पूरी तरह पारदर्शी होता है इसे रसायन विज्ञान के अनुसार सबसे शुद्ध कार्बन माना गया है. हीरे के सभी कार्बन परमाणु एक दूसरे से चार अलग कार्बन परमाणु द्वारा बंधे होते हैं. कार्बन परमाणु के बाहरी कक्ष में उपस्थित सभी चारों इलेक्ट्रान सह-संयोजी बन्ध में अपनी भागीदारी प्रस्तुत करते हैं और इसमें एक भी इलेक्ट्रान स्वतंत्र नहीं हो सकता है. इसलिए हीरे को ऊष्मा तथा विधुत का कुचालक भी कहा जाता है