Harendra Rathi
Follow
Posted 6 year ago
Bchche ruchi nahi lete hai maths me
6 Answer(s)
Nisha Nikam
Follow
Posted 6 year ago Nisha Nikam

Agar ap kohl bhi topic padhane se pehale unko us topic ke related revision karav basic concept clear karav tab student ko topic clear hoga to apane ap interest clear hoga

Riya Sharma
Follow
Posted 6 year ago Riya Sharma

Sabse pahel bccha ko math me jo bhi padhna h uske Bara me basic concept clear karva de aur bich me ense Un topic ke Bara me pucha to apana aap interest Clear hoga

Rahul Raut
Follow
Posted 6 year ago Rahul Raut

कुछ बच्चे बचपन में गणित से डरते हैं, लेकिन क्यों? इसका जवाब अब उपलब्ध है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने अब इस बात का पता लगा लिया है कि किस वजह से कुछ बच्चे गणित के सवाल चुटकी में हल कर लेते हैं जबकि कुछ को गणित के सवाल हल करने में दिक्कतें होती हैं. इन शोधकर्ताओं में एक भारतीय मूल का वैज्ञानिक भी शामिल है. मनोरोग और व्यावहारिक विज्ञान के प्रोफेसर विनोद मेनन ने बताया, 'इस अध्ययन में हमें हर बच्चे में संज्ञानात्मक विकास के दौरान होने वाले गतिशील परिवर्तन की जानकारी मिली है.' शोध टीम का हिस्सा रहे मेनन ने बताया, 'बच्चों की दीर्घकालिक स्मृति में याद करने और तथ्यों की मजबूत पकड़ बनाने के लिए हिप्पोकैंपस एक ढांचा उपलब्ध कराता है.' हिप्पोकैंपस ऐसा क्षेत्र है, जो नई स्मृति बनाने में कई भूमिकाएं निभाता है. अध्ययन में, 28 बच्चों ने दो कार्यात्मक चुंबकीय अनुनाद अमेजिंग ब्रेन स्कैन प्राप्त करते हुए गणित के सरल सवाल हल कर किए. यह स्कैन 1.2 साल में किया गया. एक साल बाद हिप्पोकैंपस बच्चों में और सक्रिय हो गया जिसके कारण मस्तिष्काग्र और पश्र्विका प्रांतस्थान सहित गणना में शामिल होने वाले क्षेत्र कम सक्रिय थे. वैज्ञानिकों ने देखा कि एक साल के बाद बच्चों के दिमाग से जुड़ने वाले हिस्से से हिप्पोकैंपस के कोण में बदलाव हुआ था. अध्ययन से पता चला कि प्रत्येक बच्चे के पास स्मृति से अधिक से अधिक गणितीय तथ्यों की पुन: प्राप्त करने की क्षमता थी. यह शोध 'नेचर न्यूरोसाइंस' जर्नल में प्रकाशित हुआ.

Pinky Dahiya
Follow
Posted 6 year ago Pinky Dahiya Gurushala Teacher Coach

सर आप 1. गणित को खेल की तरह बना सकते है । गणित को खेल में बदलकर उसे और अधिक रोचक भी बना सकते है ताकि बच्चे रूचि ले 2 . गणित में बहुत सारी तरकीबें हैं जो जानने में मजेदार हैं क्योंकि वे आपको बहुत समय बचाती हैं 3 . गणित और पढ़ना कनेक्ट करें। गणितीय गणित या काल्पनिक और / या प्रसिद्ध गणितज्ञों पर आधारित आत्मकथात्मक पुस्तकों पर केंद्रित पुस्तकें पढ़ें। उदाहरण के लिए, पॉल वेरहवेन की बहुत सारी पुस्तकें गणित को शामिल करती हैं। [५] इसके अलावा, हांस मैग्नस एंजेन्सबर्गर की द नंबर डेविल गणित के बारे में एक लोकप्रिय उपन्यास है।

Shweta Jain
Follow
Posted 6 year ago Shweta Jain Gurushala Teacher Coach

विद्यार्थियों को पढ़ाई की और आकर्षित करने के लिए हम नए नए टीचिंग मेथड्स का इस्तेमाल कर सकते है। उन्हें समूह गतिविधि भी करवा सकते है | इसके लिए हम गुरुशाला के कोर्सेस के द्वारा नए नए टीचिंग मेथड्स का अपनी कक्षा में इस्तेमाल करके पढ़ा सकते है.इस समस्या से सम्बंधित आप अपनी कक्षा में गुरुशाला के गणित शिक्षण विधियाँ के कोर्स का इस्तेमाल कर सकते है |

https://gurushala.co/detail/OQ
loader-image