1 Answer(s)
Yasmeen Shah
Follow
Posted 6 year ago Yasmeen Shah Gurushala Teacher Coach

Education method की बात करे तो नए नए शिक्षण रणनीतियों के बारे में हम जानकर अपनी कक्षा में apply करके हम अपने विद्यार्थियों में शिक्षा स्तर को और बढ़ा सकते हैं | आधुनिक जीवन में यह बहुत महत्वपूर्ण हो गया है कि शिक्षक होने के नाते हमे बच्चो को ध्यान में रख कर कक्षा में पढ़ाना उचित होता हैं जिससे बच्चो का interest भी बना रहे और शिक्षक भी संतुष्ट रहे | आप इसके लिए इस वेबसाइट के content library option में जाकर वहाँ Teaching Strategies (शिक्षण रणनीतियाँ) subject में जाकर कुछ ऐसे ही नयी और रोचक गतिविधियों का प्रयोग करके अपनी कक्षा को और रोमांचक बना सकते है | मैं एक image की सहायता से भी आपको बताना चाहूंगी कि आप कहाँ से ये videos देख सकते है | सबसे पहले content library option पर क्लिक करके 3 lines के symbol को क्लिक करना है वहाँ से Teaching Strategies पर click करना हैं |