Study Spot
Customized learning paths based on interests
इस तरह के छात्र आमतौर पर हमें हर कक्षा में देखने को मिलते हैं ऐसे में आवश्यकता है कि इन छात्रों की ऊर्जा को सही दिशा दी जाये| 1) आप इन छात्रों को कुछ गतिविधियों में सम्मिलित कर सकते हैं जैसे कि समूह चर्चा या प्रोज़ेक्ट 2) इसके साथ ही उन्हे कक्षा से जुडी कुछ ज़िम्मेदारियाँ भी दी जा सकती हैं 3) आप कक्षा के छात्रों के साथ मिलकर कुछ नियम भी बना सकते हैं जिनका पालन सभी करेंगे 4) आपको छात्रों को यह अनुभव कराना होगा कि यह कक्षा उनकी है और इसे व्यस्थित रखने को ज़िम्मेदारी भी उन्ही की है| इसके लिए अलग-अलग माध्यम से उन्हे प्रेरित करते रहें|
Aap class m kuch rules bna skte hai, aap in bacho ko koi classroom ki jimmedari de skte hai,