Study Spot
Customized learning paths based on interests
Also you can check out the Classroom Management Courses on this website Courses link is given:- https://gurushala.co/detail/Nw
कक्षा को कई प्रकार से मैनेज किया जा सकता है| कक्षा प्रबंधन विद्यालय एवं सुचारू रूप से पढाई करवाने हेतु एक आवश्यक बिंदु है| कक्षा प्रबंधन से हम हमेशा बच्चों के शोर , शैतानियों या उनका अनुशासन, यही समझतें हैं| कक्षा प्रबंधन इससे अलग भी सोचना चाहिए , हम सब जानते हैं की आज का युग कक्षा को रुचिकर बनाने की ओर ध्यान दे रहा है जिससे बच्चे को सर्वांगीण विकास हो सके| इसे मध्य नज़र रखते हुए हमे कक्षा को मैनेज करना चाहिए | यदि हमारी कक्षा में बच्चों की संख्या अधिक है और यह चिंता का विषय है तो हमे बैठक व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए, यदि बच्चों का ध्यान नही लगता तो हमे उन्हें संलग्न करने हेतु गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए इसी प्रकार हमे अलग अलग कारणों के लिए अलग अलग योजनायें बनानी चाहिए जिससे की उस समस्या का हल हो सके| यदि आपकी कक्षा में कोई विशेष प्रकार की समस्या है तो बताएं हम उस पर भी चर्चा कर सकतें हैं| मुझे आपके उत्तर की प्रतिक्षा रहेगी| मैंने आपके लिए एक लिंक भी नीचे दिया है वह भी आपके लिए उपयोगी हो सकता है|
http://bit.ly/3105yPh