Study Spot
Customized learning paths based on interests
एक घूर्णन पूरा करने में पृथ्वी 23 घंटे, 56 मिनट और 4.09 सेकेंड का समय लेती है.
1 चक्कर पूरा करने में पृथ्वी 23 H, 56 M और 4.09 S का समय लेती है | इसी गति की वजह से ही दिन और रात होते हैं |
एक दिन पूरे 24 घंटे का नहीं होता, बल्कि 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकंड का होता है? ऐसा इसलिए क्योंकि पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने में इतना ही वक्त लेती है और उसके घूमने की रफ्तार भी साल-दर-साल कम होती जा रही है। पृथ्वी से जुड़े ऐसे ही कई और मिथक भी हैं, जबकि हकीकत इनसे थोड़ी अलग है।