Anand Mishra
Follow
Posted 6 year ago
एक एइसा छात्र जो कि लोगों के सामने बोलने से कतराता है और गतिविधियों में ज्यादा भाग नहीं लेता ऐसे बच्चे को कैसे प्रोत्साहित किया जाए ?
3 Answer(s)
Poornima Sathe
Follow
Posted 6 year ago Poornima Sathe

कई लोगों के लिए अपने विचारों को सभी के सामने पेश करने में मुश्किल होती है. जो लोग अपनी बात ऑफिस, दोस्त और रिश्तेदारों के सामने नहीं रख पाते उन लोगों को पब्लिक स्पीकिंग कॉमन फोबिया होता है. वहीं आज के दौर में बोलना जरूरी है. बिना बोले सफलता हासिल करने में मुश्किल आ सकती है. लोगों के सामने अपनी बात रखने के लिए भी बोलना जरूरी है. अगर आप भी लोगों के सामने बोलने में और अपनी बात रखते वक्त घबरा जाते हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं. जानें- कैसे दूर होगा पब्लिक स्पीकिंग फोबिया का डर.

Vijay Maurya
Follow
Posted 6 year ago Vijay Maurya

छात्रों को सीखने के लिए प्रेरित करना एक मुश्किल काम है क्योंकि आज के दौर में छात्रों के सामने बहुत सी चीज़ें हैं जो उनका ध्यान आकर्षित करती है। मगर छात्रों को सीखने के लिए प्रेरित करना काफी फ़ायदेमंद हैं क्योंकि प्रेरित छात्र सीखने और क्लासरूम में भागीदारी के लिए ज्यादा उत्सुक होते हैं। छात्रों को प्रेरित करने लिए निम्न नियमो का पालन करना चाहिए---???? ?छात्रों के स्तर के अनुरूप चुनौती रखें और उनको समाधान खोजने के लिए सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का अवसर दें। ?छात्रों को अपने बेस्ट अनुभवों से आगे बढ़ने का अवसर और माहौल दें ?छात्रों को ऐसे असाइनमेंट दें, जो उनकी रूचि के साथ मेल खाते हों। ?छात्रों को खुद करके सीखने का अनुभव दें ?छात्रों को अहसास दिलाएं कि आप बतौर शिक्षक उनकी परवाह करते हैं। ?छात्रों को उनकी प्रगति के बारे में व्यक्तिगत फीडबैक भी दें।

Mitesh Sharma
Follow
Posted 5 year ago Mitesh Sharma

Enable Anonymous Questioning. ... Give Them a Choice. ... Assess Prior Knowledge. ... Break up Lectures. ... Keep Minds Working. ... Encourage Peer-to-Peer Learning.