Study Spot
Customized learning paths based on interests
20 फरवरी को दुनियाभर में विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Day of Social Justice) के रूप में मनाया जाता है। इसका मकसद बिना भेदभाव के सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना है। समाज में फैली असमानता और भेदभाव से समाजिक न्याय की मांग और तेज हो जाती है. समाज में फैली भेदभाव और असमानता की वजह से कई अबर हालात इतने बुरे हो जाते है कि मानवाधिकारों का हनन भी होने लगता है. इसी तथ्य को ध्यान में रखकर संयुक्त राष्ट्र ने 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया है.
World Day for International Justice 2021: Theme This year the theme of World Day of Social Justice 2021 is “A Call for Social Justice in the Digital Economy.” This is in the wake of growing inequalities between the people who have access to digital resources and those who do not.