Courses
Grow skills with quality courses
free education, motivation, involed parents, provided scholarship etc
बच्चें प्राइवेट स्कूलों के बजाए सरकारी स्कूलों में ही पढ़ें। योजना को सफल बनाने के लिए पालकों की भी सहायता ली जा रही है। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में अब कॉन्वेंट कल्चर दिखेगा। बच्चों को बैठने के लिए डेस्क, स्कूल की अच्छी स्थिति, लाइब्रेरी, टायलेट, प्ले ग्राउंड की सुविधा मिलेगी। पीने के लिए स्वच्छ जल होगा। यही नहीं बच्चों का हेल्थ चेकअप भी स्कूल में होगा। इसके तहत कई स्कूलों में नर्सरी क्लास शुरू की गई है।