Courses
Grow skills with quality courses
आजादी को लेकर भारतीयों द्वारा की गई 1857 की क्रांति भले ही विफल रही। मगर इस जंग ने अंग्रेजों को हिला कर रख दिया। देश व्यापी आंदोलन की पुनरावृत्ति को टालने के लिए अंग्रेजों ने ‘फूट डालो राज करो’ की नीति अपनाई। मुस्लिम विरोध को खत्म करने के लिए अंग्रेजों ने समुदाय को दो फाड़ों में बांटने का षडयंत्र रचा। जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी हाथ लगी। समुदाय दो मसलकों में बंटा और अपने-अपने तरीकों से समुदाय के विकास की रणनीतियां बनने लगीं। इससे जंग-ए-आजादी कई वर्षों तक कमजोर पड़ गई।