Hemlata Singh
Follow
Posted 4 year ago
Online teaching को कैसे आसान और रोचक पूर्ण बनाया जा सकता हैं
1 Answer(s)
Chandni Dabral
Follow
Posted 4 year ago Chandni Dabral

ऑनलाइन शिक्षा में यह महत्वपूर्ण है कि स्पष्ट निर्देश दिए जाएं और केवल एक या दो कॉन्सेप्ट एक समय पर समझाए जाएं। जब आप बच्चों से बात करें तो यह ज़रूरी है कि बच्चे अपनी स्क्रीन पर उस कॉन्सेप्ट से रिलेटेड कोई चित्र या वीडियो देख सकें ताकि उनका ध्यान न भटके। छात्रों के लिए पाठ सम्बन्धी अधिकतर किताबें, वीडियोज और नवीनतम जानकारी एक जगह सेव कर लें। मैंने इन दिनों में यह देखा है कि जिन बच्चों की रूचि केमिस्ट्री में है वो इस मटेरियल को देखकर मुझे और भी सवाल पूछते हैं और आगे सीखने का भाव व्यक्त करते हैं और जिन बच्चों की रूचि कम है वो इसको अपने कॉन्सेप्ट क्लियर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।