Courses
Grow skills with quality courses
टिहरी बाँध भारत का सबसे ऊँचा बाँध है और दुनिया में सबसे ऊँचा है। यह भारत में उत्तराखंड में टिहरी के पास भागीरथी नदी पर एक बहुउद्देश्यीय चट्टान और पृथ्वी से भरा तटबंध बांध है। यह टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और टिहरी पनबिजली का प्राथमिक बांध है।
टिहरी बाँध टेहरी विकास परियोजना का एक प्राथमिक बाँध है जो उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी जिले में स्थित है। इसे स्वामी रामतीर्थ सागर बांध भी कहते हैं |यह बाँध हिमालय की दो महत्वपूर्ण नदियों पर बना है जिनमें से एकगंगा नदी की प्रमुख सहयोगी नदी भागीरथी तथा दूसरी भीलांगना नदी है, जिनके संगम पर इसे बनाया गया है।