Santosh Pareek
Follow
Posted 5 year ago
छात्रों के कैरियर के चुनाव में शिक्षक की अहम भूमिका होती है , शिक्षक छात्र की योग्यता के अनुसार चुनाव कर सकता है छात्र जिस क्षेत्र में रुचि रखते हैं उस क्षेत्र को चुनने के लिए कह सकते है ।
1 Answer(s)
Shaheen Shamim
Follow
Posted 5 year ago Shaheen Shamim Academic and Career Counselor, Marque Career

कई बार क्षेत्र का चुनाव केवल योग्यता पर निर्भर नहीं करता है। एक सफल करिअर के लिए छात्र को भविष्य की आने वाली सभी संभावनाएं पता होनी चाहिए। कई बार छात्र बहुत ही उत्साह के साथ करिअर चुनते है मगर कुछ समय के पश्चात वो स्वयं यह नहीं जान पाते कि उन्होंने किसी विशेष क्षेत्र का चुनाव क्यों किया है।