Study Spot
Customized learning paths based on interests
मधुर वाणी एक प्रकार का वशीकरण है। जिसकी वाणी मीठी होती है वह सबका प्रिय बन जाता है। प्रिय वचन हितकारी व सब को संतुष्ट करने वाले होते है। इसलिए साधारण भाषा में भी एक कहावत है सबको गुड मत दो लेकिन गुड जैसा मीठा अवश्य बोलो। क्योंकि अधिकांश समस्याओं की शुरुआत वाणी की अभद्रता से ही होती है। अतः में सभी भाषाओं मैं आदर सूचक शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।