Nikku Yadav
Follow
Posted 5 year ago
लॉकडाउन के दौरान आपको क्या करना चाहिए, क्या नहीं?
2 Answer(s)
Rahila Ahmed
Follow
Posted 5 year ago Rahila Ahmed Teacher

लॉकडाउन से आपको डरने की जरूरत नहीं है. आपको बहुत सा सामान खरीदकर रखने की भी जरूरत नहीं है. सरकार ने रोज काम आनेवाली चीजों या उन्हें बेचने वाले दुकान को बंद नहीं किया है. ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी की वजह से आपको दुकान पर स्टॉक में कमी जैसी दिक्कत हो सकती है, इसलिए सिर्फ जरूरत के हिसाब से ही सामान खरीदें

Seema Kumari
Follow
Posted 5 year ago Seema Kumari Gurushala Teacher Coach

अगर आपके इलाके को लॉकडाउन किया गया है तो आपको अपने घर में रहना चाहिए. आप अपने घर से तभी निकलें, जब बहुत जरूरी काम हो. लॉकडाउन में सामान्य कामकाज की इजाजत नहीं होती. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा के दायरे में नहीं आने वाली किसी कंपनी के खुला रहने पर सख्त ऐक्शन लिया जा सकता है.