Rahila Ahmed
Follow
Posted 5 year ago
ध्रुवीय भालू के बारे में रोचक तथ्य:
1.  ध्रुवीय भालू जमीन पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे (25 मील प्रति घंटे) और पानी में 10 किलोमीटर (6 मील प्रति घंटे) की रफ़्तार से दौड़ सकते है.
2. ध्रुवीय भालू अपने शिकार की गंध एक मील दूर (1.6 किमी) से ही पहचान लेते है.
3. Polar Bear माँसाहारी जीवो की श्रेणी में आने वाला जानवर है जिसका पसंदीदा शिकार जल में रहने वाली सील्स (Seals) होती है.
4. एक स्वस्थ नर ध्रुवीय भालू का वजन 680 किलोग्राम (1500 पौंड) तक हो सकता है.
5. मादा ध्रुवीय भालू आमतौर पर Male Polar Bear के मुकाबले लगभग आधे वजन का होता है.
6. ध्रुवीय भालू अपना अधिकांश समय समुद्र में व्यतीत करते हैं.
7. वैज्ञानिकों के अनुसार कि वर्तमान में Polar Bear की कुल संख्या लगभग 20000 है, जिस में से 95 % ध्रुवीय भालू आर्कटिक महाद्वीप में रहते है.
8. ध्रुवीय भालू का वैज्ञानिक नाम Ursus Maritimus है व् इनके 42 दांत होते हैं.
9. Canada के Calgary में 1988 के शीतकालीन ओलंपिक का सुभारंभ ध्रुवीय भालू के द्वारा किया गया था.
10. Polar Bear के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 27 फरवरी को International Polar Bear day मनाया जाता है.
11. Polar Bear आर्कटिक महाद्वीप के इलावा उत्तरी अमेरिका और यूरेशिया महाद्वीपों के कुछ हिस्सों में भी पाए जाते है लेकिन यहाँ इनकी संख्या बेहद कम है.
12. एक औसत ध्रुवीय भालू भोजन की तलाश में एक वर्ष में 1,800 मील (2,896 किलोमीटर) से अधिक की यात्रा कर सकता है.
13. ध्रुवीय भालू अपने जीवन का सम्पूर्ण समय समुद्री बर्फ पर गुजार देता है.
2 Answer(s)
Shweta Jain
Follow
Posted 5 year ago Shweta Jain Teacher

Very useful .... Thanks for sharing information!

Chandni Dabral
Follow
Posted 5 year ago Chandni Dabral

Thanks for sharing