Vaishali Gaur
Follow
Posted 5 year ago
केंचुएँ या जोंक पर नमक छिड़कने से वे क्यों मर जाते है |
3 Answer(s)
Rahila Ahmed
Follow
Posted 5 year ago Rahila Ahmed Gurushala Teacher Coach

जब हम किसी केंचुएँ या जोंक पर नमक का छिड़काव करते है तो उनके शरीर से तरल पदार्थ निकल आते है ! जिससे की उनके शरीर में पानी की कमी हो जाती है ! पानी कमी होने से किसी भी जिव की मृत्यु हो सकती है ऐसा ही केंचुएँ या जोंक के साथ होता है ! चूँकि नमक की यही प्रकृति है की वो साडी नमी अपने में सोंख लेता है क्युकी नमक एक अतिपरासरी विलयन है ! केंचुएं से शरीर के बहार अतिपरासरी विलयन होने से उनके शरीर कर तरल बहार आ जाते है ! जिससे की उनके शरीर में पानी कमी हो जाती है और वे मर जाते है |

Seema Kumari
Follow
Posted 5 year ago Seema Kumari Gurushala Teacher Coach

चूँकि केचुँए एवं जोंक के शरीर में पानी की अधिकता होती है ! जब इन पर नमक का छिड़काव करते है तो अतिपरासरी होने के कारन इनके शरीर से जल बाहर निकलने लगता है ! जब शरीर में जल की कमी हो जाती है तो केंचुए मर जाते है जल किसी भी जिव के बाहर महत्वपूर्ण होता है ! जल के बिना कोई भी जीवन संभव नहीं है, जल जीवन का आधार है |

Shweta Jain
Follow
Posted 5 year ago Shweta Jain Teacher

जोंक का नाम लेते ही मवेशियों और इंसानों से चिपक कर खून चूसने की न मालूम कितनी घटनाएं लोगों के मुंह से सुनी जा ... बस नमक या फिर मिट्टी का तेल डालो तभी छोड़ती है पीछा। ... आगे बढ़ने के लिए जोंक अपने पीछे के चूसक को ज़मीन पर चिपकती हे। ... और हर बार यह पूरी प्रक्रिया दोहराते हुए आगे बढ़ती जाती है।