Courses
Grow skills with quality courses
Hello Sir. Which are the important websites of learning by games?
How do you celebrated Indepedence day 2020 at this time of corona?
आज 9अगस्त हैं l 9अगस्त, 1942 को भारत छोडो आंदोलन हुआ था l इसके क्या परिणाम हुए थें? इस समय आप अपने बच्चो को ये किस तरह से प्रभावशाली पढा सकते हो?
मैंने मेरे छात्रो को विज्ञान में रुचि बढाने के लिये इस समय पिछले हफ्ते एक ऍक्टिव्हिटी ली है l मैं इसे आपके साथ share कर रही हूं l
इस समय हम सब ऑनलाईन शिक्षा दे रहे हैं l इससे बच्चो के साथ साथ हमारी आँखों पर भी असर पड रहा हैं l इसका हल हम कैसे निकाल सकते हैं?
इस covid -19 महामारी के दौरान हमारे छात्रो को ऍक्टिव्ह रखने की लिये और उनकी skills को विकसित करने के लिये मैंने अपने स्कूल में ऑनलाईन एक नया उपक्रम लिया हैं l मैं मेरा ये नया उपक्रम आप सभी के साथ share करना चाहती हूं l मैंने 6-8अगस्त को मेरे छात्रो को घर पर उपलब्ध सामुग्री से श्री गणेश जी की मूर्ति बनाने के लिये आवाहन किया l मेरे छात्रो ने मूर्ति बनाकर मेरे साथ फोटो share किये l मुझे बहुत हीं आनंद हुआ, तब जब जो छात्र पढाई नाहीं कर रहे थें उन्होंने भी इस competition में भाग लिया l मैंने competition जितनेवाले के नाम ग्रुप पर भेज दिये l तब वो सभी खुश हो गये l