Courses
Grow skills with quality courses
क्या आप नाम बता सकते हैं. ?
आइये देखते हैं कौन दे पाएगा इसका सही जवाब आइये देखते हैं कौन दे पाएगा इसका सही जवाब
क्या आप बता सकते हैं ?
क्या आप यह अविश्वसनीय तथ्य जानते थे |
मेरे विचार से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा :- हर बच्चे के सीखने का तरीका अलग-अलग होता है। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे के सीखने के तरीकों को अपने में समाहित करने वाली होगी ताकि क्लास में कोई भी बच्चा सीखने के पर्याप्त अवसर से वंचित न रह जाये। इसके साथ ही हर बच्चे को विभिन्न गतिविधियों, खेल और प्रोजेक्ट वर्क के माध्यम से उनको सीखने का मौका देने वाली भी होगी। ऐसी शिक्षा में चीज़ों को समझने (अर्थ निर्माण) के ऊपर विशेष फोकस होगा। बच्चों को चर्चाओं के माध्यम से अपनी बात कहने और ज्ञान निर्माण की प्रक्रिया में भागीदारी का मौका मिलेगा। इस नज़रिये से संचालित होने वाली कक्षाओं में गतिविधियों और विषयवस्तु में एक विविधता होगी। शिक्षा के नज़रिए में लचीलापन होगा। वे हर बच्चे को साथ-साथ सीखने के अतिरिक्त खुद के प्रयास से भी सीखने का पर्याप्त मौका देंगे ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े।
विज्ञान सिखाने के लिये कुछ क्ऌप्तीया बताईए?